10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकन ओपन : फेडरर और जोकोविच अगले राउंड में

न्यूयार्क : शीर्ष रैंकिंग पर काबिज नोवाक जोकोविच और 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने आसानी से अमेरिकी ओपन के दूसरे राउंड में जगह बनायी जबकि 2011 की विजेता सामंथा स्टोसुर को अमेरिकी की युवा क्वालीफायर विक्टोरिया डुवाल से हार का मुंह देखना पड़ा. छह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच ने लिथुआनिया के […]

न्यूयार्क : शीर्ष रैंकिंग पर काबिज नोवाक जोकोविच और 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने आसानी से अमेरिकी ओपन के दूसरे राउंड में जगह बनायी जबकि 2011 की विजेता सामंथा स्टोसुर को अमेरिकी की युवा क्वालीफायर विक्टोरिया डुवाल से हार का मुंह देखना पड़ा.

छह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच ने लिथुआनिया के 112वीं रैंकिंग पर काजि रिर्काडस बेरांकिस को 6 -1 , 6 – 2 , 6 – 2 से पराजित कर लगातार चौथी बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बनाने की ओर कदम बढ़ाये. जनवरी में जोकोविच ने अपना चौथा आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था.

वर्ष 2011 के विजेता जोकोविच ने 82 मिनट तक चले मुकाबले में 10 ऐस और 28 विनर लगाये. अब अंतिम 64 में उनका सामना जर्मनी के बेंजामिन बेकर से होगा.यहां पांच बार के चैंपियन फेडरर ने बारिश के कारण स्थगित हुए मुकाबले में स्लोवेनिया के ग्रेगा जेमलजा पर 6 -3 , 6 – 2 , 7 – 5 से जीत दर्ज कर अपने छठे अमेरिकी ओपन खिताब के लिए मजबूत शुरुआत की.

सातवें वरीय फेडरर एक दशक बाद अपनी निचली रैंकिंग में खेल रहे हैं. इस स्विस स्टार ने 62वीं रैंकिंग के जेमलजा को हराने में 12 ऐस और 35 विनर जमाये, यह मुकाबला 93 मिनट तक चला.

अब अंतिम 32 में जगह बनाने के लिए फेडरर का सामना अर्जेंटीना के कार्लोस बेरलोक से होगा. वहीं विश्व रैंकिंग में 296 स्थान पर काबिज विक्टोरिया डुवाल ने दिन का बड़ा उलटफेर करते हुए आस्ट्रेलिया की 11वीं वरीय स्टोसुर को तनावपूर्ण मुकाबले में 5 – 7 , 6 – 4 , 6 – 4 से पराजित किया. यह मुकाबला दो घंटे 39 मिनट तक चला.स्टोसुर ने इस मैच में 56 अनफोर्स्ड एरर कीं, जिससे वह 15वीं बार ग्रैंडस्लैम के पहले राउंड से बाहर हुईं.

दो बार की आस्ट्रेलियन ओपन विजेता विक्टोरिया अजारेंका ने जर्मनी की दिनाह फिजेनमेयर को 6-0 , 6- 0 से आसानी से पराजित किया. वह पिछले साल के फाइनल में सेरेना विलिल्यस से हार गयीं थी.अब बेलारुस की दूसरी वरीय अजारेंका की भिड़ंत कनाडा की एलेक्सांद्रा वोजनियाक से होगी.पुरुष वर्ग में कनाडा के 10वें वरीय मिलोस राओनिच ने इटली के थॉमस फैबियानो को 6 – 3 , 7 – 6 (8-6), 6 – 3 से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें