और बेहतर कर सकता हूं : विजेंदर

पटियाला: स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 11 से 27 अक्तूबर तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए होने वाले चयन ट्रायल के लिए अपनी मजबूत चुनौती के बीच कहा कि उन पर थोड़ा दबाव है लेकिन अब वह सहज महसूस कर रहे हैं.वर्ष 2009 में कांस्य पदक के साथ विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 8:43 PM

पटियाला: स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 11 से 27 अक्तूबर तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए होने वाले चयन ट्रायल के लिए अपनी मजबूत चुनौती के बीच कहा कि उन पर थोड़ा दबाव है लेकिन अब वह सहज महसूस कर रहे हैं.वर्ष 2009 में कांस्य पदक के साथ विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले भारत के पहले पदक विजेता 27 वर्षीय विजेंदर ने खचाखच भरे स्टेडियम में उभरते हुए मुक्केबाज सुखदीप सिंह के खिलाफ रिंग में चुनौती पेश की. सुखदीप रिंग में बिना हैडगार्ड के उतरे.मिडिलवेट में दुनिया के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज विजेंदर ने बाउट के बाद कहा, ‘‘थोड़ा दबाव था लेकिन मैं इसे छुपाने में कामयाब रहा. लेकिन प्रत्येक दौर के साथ मैं बेहतर हो रहा हूं और अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं ट्रायल्स में अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन मैं इससे बेहतर सक सकता हूं. लेकिन फिलहाल मैं सहज हूं कि मैंने वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया.’’ इस साल की शुरुआत में ड्रग प्रकरण में विजेंदर का नाम आया था लेकिन बाद में उन्हें पाक साफ करार दिया गया.

Next Article

Exit mobile version