विजेंदर, ननाओ विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में
पटियाला: चयनकर्ताओं ने विश्व चैम्पियनशिप के लिए दो दिवसीय ट्रायल के बाद आज यहां मुक्केबाजी टीम का चयन किया जिसमें विजेंदर सिंह (75) के अलावा थाकचोम ननाओ सिंह (49) ने वापसी की है.भारत के अस्थाई प्रतिबंध के कारण अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के ध्वज तले प्रतिस्पर्धा पेश करने वाली टीम में कोई हैरान करने वाला नाम […]
पटियाला: चयनकर्ताओं ने विश्व चैम्पियनशिप के लिए दो दिवसीय ट्रायल के बाद आज यहां मुक्केबाजी टीम का चयन किया जिसमें विजेंदर सिंह (75) के अलावा थाकचोम ननाओ सिंह (49) ने वापसी की है.भारत के अस्थाई प्रतिबंध के कारण अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के ध्वज तले प्रतिस्पर्धा पेश करने वाली टीम में कोई हैरान करने वाला नाम नहीं है.
पूर्व युवा विश्व चैम्पियन और एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता ननाओ ने उभरते हुए स्टार एल देवेंद्रो सिंह के आंख के उपर कट के कारण ट्रायल से बाहर होने के बाद टीम में वापसी की. ननाओ ने टीम में अपनी जगह पक्की करने के दौरान राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमनदीप सिंह को भी हराया.
इसके अलावा 52 किग्रा वर्ग में हरियाणा के पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन मदन लाल ने अनुभवी सुरंजय सिंह सहित अन्य को पछाड़ा जबकि एशियाई चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता शिव थापा ने उम्मीद के मुताबिक 56 किग्रा वर्ग में अपनी जगह पक्की की. जय भगवान जैसे कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने के कारण विकास मलिक को 60 किग्रा वजन वर्ग में चुना गया.
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार ने 64 किग्रा वर्ग में टीम में जगह बनाई. एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मनदीप जांगड़ा ने कई बार के राष्ट्रीय चैम्पियन दिलबाग को हराकर टीम में जगह पक्की की. ओलंपियन सुमित सांगवान ने 81 किग्रा वर्ग में जगह बनाई जबकि एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मनप्रीत सिंह 91 किग्रा वर्ग में टीम का हिस्सा होंगे. सतीश को 91 किग्रा से अधिक वर्ग के लिए टीम में चुना गया. आज चुनी गई टीम को स्वीकृति के लिए खेल मंत्रालय के पास भेजा जाएगा.