10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूरंड कप की पुरस्कार राशि बढ़ी

* आईलीग क्लब भी भाग लेंगे नयी दिल्ली : विश्व के सबसे पुराने फुटबाल टूर्नामेंट में से एक डूरंड कप की पुरस्कार राशि 20 लाख से बढाकर 50 लाख रुपये कर दी गयी है. दो सितंबर से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट में मोहम्मडन स्पोर्टिंग,पुणेएफसी, मुंबई टाइगर्स और सिक्किम यूनाईटेड जैसे चोटी के क्लब भी […]

* आईलीग क्लब भी भाग लेंगे

नयी दिल्ली : विश्व के सबसे पुराने फुटबाल टूर्नामेंट में से एक डूरंड कप की पुरस्कार राशि 20 लाख से बढाकर 50 लाख रुपये कर दी गयी है. दो सितंबर से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट में मोहम्मडन स्पोर्टिंग,पुणेएफसी, मुंबई टाइगर्स और सिक्किम यूनाईटेड जैसे चोटी के क्लब भी भाग लेंगे. मौजूदा चैंपियन एयर इंडिया भी इसमें भाग लेगा.

इस साल यह टूर्नामेंट दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहले चरण में क्वालीफाईंग राउंड होंगे जिसमें नाकआउट आधार पर मैच खेले जाएंगे. दूसरा चरण क्वार्टर फाइनल राउंड का होगा जो लीग कम नाकआउट आधार पर खेला जाएगा.

क्वालीफाईंग दौर के मैच दो सितंबर से जबकि क्वार्टर फाइनल्स नौ सितंबर से शुरु होंगे. फाइनल 19 सितंबर को अंबेडकर स्टेडियम में खेला जाएगा. प्रतियोगिता में आईलीग के कुल आठ क्लब भाग लेंगे. ये सभी क्वार्टर फाइनल से इसमें शिरकत करेंगे. इनके साथ दो क्वालीफायर्स टीम भी होंगी. क्वार्टर फाइनल लीग में दो ग्रुप होंगे जिसमें छह- छह टीमें होंगी.

मोहम्मडन स्पोर्टिंग, सिक्किम यूनाईटेड, पुणे एफसी, मुंबई टाइगर्स, एयर इंडिया और ओएनजीसी के अलावा कोलकाता के भवानीपुर एफसी और कालीघाट दो अन्य क्लब हैं जो इसमें भाग लेंगे.विजेता टीम को अब दस लाख के बजाय 25 लाख रुपये मिलेंगे. उप विजेता टीम को 15 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें