सानिया की उपलब्धियां भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए गर्व का विषय : शोएब मलिक

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को टेनिस की विश्व रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. उन्हें नंबर वन की रैंकिंग युगल मुकाबले में मिली है. किसी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी को यह रूतबा पहली बार प्राप्त हुआ है. सानिया की इस उपलब्धि पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनके पाकिस्तानी क्रिकेट पति शोएब मलिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 11:23 AM

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को टेनिस की विश्व रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. उन्हें नंबर वन की रैंकिंग युगल मुकाबले में मिली है. किसी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी को यह रूतबा पहली बार प्राप्त हुआ है. सानिया की इस उपलब्धि पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनके पाकिस्तानी क्रिकेट पति शोएब मलिक ने कहा कि यह सिर्फ भारत के लिए गौरवान्वित होने का वक्त नहीं है, बल्कि पाकिस्तान भी सानिया की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. सानिया मिर्जा के पाकिस्तानी पति शोएब मलिक ने यह बात जियो न्यूज के साथ बातचीत में कही है.

कुछ महीनों पहले तलाक की थी चर्चा

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा की शादी 12 अप्रैल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई थी. मात्र दो दिनों पहले इनकी शादी की पांचवीं वर्षगांठ थी. हालांकि कुछ महीनों पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सानिया और शोएब के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और वे तलाक ले सकते हैं. इस बात की आशंका इसलिए जतायी जा रही थी, क्योंकि शोएब ने एक पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ अपनी तसवीर सोशल साइट पर डाली थी.

उस वक्त जब शोएब से यह पूछा गया था कि क्या उनके और सानिया के बीच सबकुछ ठीक है, आखिर क्यों सानिया फेसबुक पर उनकी एक भी फोटो अपलोड नहीं करती हैं, तब शोएब ने कहा था यह आप सानिया से पूछें. विवाद बढ़ने के कुछ दिनों बाद सानिया ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक तसवीर शोएब के साथ पोस्ट की थी, जिसके बाद इनके बीच तलाक की खबरों पर विराम लग गया था.

Next Article

Exit mobile version