आज भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना न्यूजीलैंड से

हेस्टिंग्स : दुनिया की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने के बाद भारतीय महिला टीम की नजरें हाकेस बे कप क्वार्टर फाइनल में आजमेजबान न्यूजीलैंड को हराने पर होगी. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही जिसे चीन और अमेरिका ने हराया लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए कल ऑस्ट्रेलिया को कडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 4:53 PM

हेस्टिंग्स : दुनिया की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने के बाद भारतीय महिला टीम की नजरें हाकेस बे कप क्वार्टर फाइनल में आजमेजबान न्यूजीलैंड को हराने पर होगी. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही जिसे चीन और अमेरिका ने हराया लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए कल ऑस्ट्रेलिया को कडी चुनौती दी. भारत का डिफेंस इतना मजबूत था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उसके खिलाफ गोल नहीं कर सकी जबकि फारवर्ड ने गोल करने के कई मौके बनाये. वे उन्हें हालांकि गोल में बदल नहीं सके जिससे मैच गोलरहित ड्रॉ रहा.

भारतीय टीम का इरादा कल टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के साथ 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला चुकता करने का होगा. कप्तान रितुरानी ने कहा , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला कठिन था लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन करके उसे गोल नहीं करने दिया. गोलकीपर सविता सर्वश्रेष्ठ फार्म में थी और हम कल भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे.
उसने कहा , हमें गोल करने के मौकों को भुनाना होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल हो जाता तो तस्वीर कुछ और होती. कल के प्रदर्शन से टीम का मनोबल बढा है और हमें अच्छे प्रदर्शन का यकीन है. हॉकी इंडिया के हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा कि इस टीम में सीखने की ललक है. उन्होंने कहा , इन खिलाडियों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की ललक है. पिछले छह महीने में उन्होंने साबित कर दिया है. कल भी वे लय कायम रखना चाहेंगे.

Next Article

Exit mobile version