साइना नेहवाल फिर बनी नंबर वन
भारत की साइना नेहवाल एक बार फिर विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गयी हैं. आज जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ की रैंकिंग के अनुसार साइना एक बार फिर नंबर वन बन गयी हैं. साइना को 80191 प्वाइंट्स मिले हैं, जबकि पिछले सप्ताह नंबर वन बनी चीन की ली शुरुई एक बार फिर नंबर […]
भारत की साइना नेहवाल एक बार फिर विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गयी हैं. आज जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ की रैंकिंग के अनुसार साइना एक बार फिर नंबर वन बन गयी हैं. साइना को 80191 प्वाइंट्स मिले हैं, जबकि पिछले सप्ताह नंबर वन बनी चीन की ली शुरुई एक बार फिर नंबर तीन पर सरक गयी हैं.
दूसरा स्थान स्पेन की कारोलिना मारिन को मिला है, उनके 79578 प्वाइंट्स हैं. जबकि ली को 72964 अंक मिले हैं. मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हार जाने के बाद साइना से उनकी नंबर वन की रैंकिंग छिन गयी थी, लेकिन एक बार फिर साइना को नंबर वन की पोजीशन मिली है.
इस बार शीर्ष दस में भारत की पीवी सिंधू को जगह नहीं मिली हैं. पिछले सप्ताह जारी रैकिंग में उन्हें नौवां स्थान प्राप्त हुआ था.गौरतलब है कि साइना नेहवाल को अप्रैल माह में विश्व बैडमिंटन की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ था. यह स्थान प्राप्त करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं. साइना नेहवाल ने अपनी उपलब्धियों से विश्व पटल पर भारतीय बैडमिंटन को स्थापित किया है.