न्यूजीलैंड से हारकर भारतीय महिला हॉकी टीम बाहर

हेस्टिंग्स (न्यूजीलैंड) : भारतीय महिला हॉकी टीम आज यहां हाकेस बे कप हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों 1-4 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. भारत ने मैच का पहला गोल दागा था. कप्तान रितु रानी ने मैच के छठे मिनट में भारत को मिले पहले पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 6:49 PM

हेस्टिंग्स (न्यूजीलैंड) : भारतीय महिला हॉकी टीम आज यहां हाकेस बे कप हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों 1-4 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. भारत ने मैच का पहला गोल दागा था. कप्तान रितु रानी ने मैच के छठे मिनट में भारत को मिले पहले पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया.

लेकिन भारत की बढत क्षणिक रही और न्यूजीलैंड की पेट्रिया वेबस्टर ने अपनी टीम को मिले पहले पेनाल्टी कॉर्नर पर अगले ही मिनट में गोल दाग दिया. भारत ने दूसरे र्क्वाटर में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन गोल करने में असफल रहा. मैच के 28वें मिनट में न्यूजीलैंड ने एक और गोल दागकर भारत पर 2-1 की बढ़त बना ली. तीसरे र्क्वाटर में भारत ने कई मौके गंवाए जबकि न्यूजीलैंड ने एक और गोल दाग दिया.

55वें मिनट में न्यूजीलैंड की ऐला गनसन ने एक फील्ड गोल दागकर अपनी टीम को 4-1 की बढ़त दे दी जो मैच का आखिरी स्कोर रहा. भारत पांचवें से लेकर आठवें स्थान के निर्धारण के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच मुकाबले में हारने वाली टीम का सामना करेगा.

Next Article

Exit mobile version