सानिया और पेस अगले दौर में, भूपति पुरुष युगल से बाहर

न्यूयार्क : भारतीय स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस ने यहां अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में अपनी युगल स्पर्धाओं में जीत से शुरुआत की जबकि अनुभवी महेश भूपति को पहले राउंड में हार का मुंह देखना पड़ा.सानिया और चीन की उनकी जोड़ीदार ज्येंग ङोई ने जर्मनी की अनिका बेक और पुएटरे रिकान मोनिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 12:22 PM

न्यूयार्क : भारतीय स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस ने यहां अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में अपनी युगल स्पर्धाओं में जीत से शुरुआत की जबकि अनुभवी महेश भूपति को पहले राउंड में हार का मुंह देखना पड़ा.

सानिया और चीन की उनकी जोड़ीदार ज्येंग ङोई ने जर्मनी की अनिका बेक और पुएटरे रिकान मोनिका पुईग को सीधे सेटों में 6.2 , 6.2 से हराकर महिला युगल स्पर्धा के दूसरे राउंड में जगह बनायी.

अब दसवीं वरीय इस जोड़ी का सामना हंगरी की कैटलीन मारोसी और अमेरिका की मेगान मौल्टन लेवी की जोड़ी से होगा.सानिया और ङोंग की जोड़ी पिछले हफ्ते न्यू हेवन में खिताब जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है.

पेस ने राडेक स्टेपानेक के साथ मिलकर पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे राउंड में प्रवेश किया। उन्होंने जार्को निमिनेन और दिमित्रि तुसरुनोव की गैर वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6.4 , 7 . 6 :7-4से पराजित किया.

चौथी वरीय जोड़ी ने आक्रामक नेट गेम दिखाया और विनर जमाये। उन्होंने शुरु से ही मैच में शिकंजा कस लिया था.

लेकिन भूपति और उनके पुरुष युगल जोड़ीदार जर्मनी के फिलिप पेशनर को कनाडा के डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिल की जोड़ी ने 6.3 , 7.6 :7-4से हरा दिया.

Next Article

Exit mobile version