साइना की हाटशाट्स खिताब के लिये भिड़ेगी सिंधु की वारियर्स से

मुंबई : दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल की अगुवाई वाली हैदराबाद हाटशाट्स कल यहां होने वाले इंडियन बैडमिंटन लीग के फाइनल में 10वीं विश्व रैंकिंग वाली पी वी सिंधु की अवध वारियर्स को हराकर खिताब अपनी झोली में डालने के लिये प्रतिबद्ध है.हाटशाट्स अपने आइकन खिलाड़ी साइना के प्रदर्शन पर काफी निर्भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 1:25 PM

मुंबई : दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल की अगुवाई वाली हैदराबाद हाटशाट्स कल यहां होने वाले इंडियन बैडमिंटन लीग के फाइनल में 10वीं विश्व रैंकिंग वाली पी वी सिंधु की अवध वारियर्स को हराकर खिताब अपनी झोली में डालने के लिये प्रतिबद्ध है.हाटशाट्स अपने आइकन खिलाड़ी साइना के प्रदर्शन पर काफी निर्भर है और इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी अभी निराश नहीं किया है, उसने अभी तक अपने छह एकल मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

दर्शकों को साइना और सिंधु के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले को देखने का बेसब्री से इंतजार होगा.उन्नीस वर्षीय सिंधु ने बीती रात सेमीफाइनल में मुंबई मास्टर्स की शीर्ष महिला और तीन बार की आल इंग्लैंड चैम्पियन टिने बॉन को बेंगलूर में हराकर वारियर्स को फाइनल में प्रवेश कराया था.

दिल्ली में टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में साइना ने अपनी हैदराबादी प्रतिद्वंद्वी और वारियर्स की आइकन खिलाड़ी सिंधू को 21 . 9, 21.8 से हरा दिया था.

ग्वांग्झू विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी सिंधु अपनी हार का बदला चुकता करने के लिये बेताब होगी। दर्शकों के लिये भी यह मुकाबला दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों खिलाड़ियों का खेलने का स्टाइल बहुत अलग है.

साइना अगर सिंधु पर दबदबा बरकरार रखती है तो भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वारियर्स में अन्य मैच जीतने की कुव्वत है और वह आत्मविश्वास से भरी हाटशाट्स को हरा सकती है.

हाटशाट्स ने दो रात पहले हैदराबाद में पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की अन्य टीम पुणेपिस्टंस को 3 . 0 से शिकस्त दी थी। अवध टीम ने मुंबई मास्टर्स को कल रात दूसरे रोमांचक सेमीफाइनल में 3.2 से हराया था.इतना तो निश्चित है कि हाटशाट्स अपने मुख्य पुरुष एकल खिलाड़ी थाईलैंड के 19वें नंबर के एस तानोंगसाक को उतारेगी जो मार्च में आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। टीम उनसे बढ़त दिलाने की उम्मीद करेगी.

काफी कुछ टीम के दूसरे एकल खिलाड़ी और दुनिया के 24वें नंबर के अजय जयराम पर भी निर्भर होगा जो राउंड रोबिन चरण में 15 अगस्त को के श्रीकांत से हार गये थेअगर वह इसमें जीत दर्ज कर लेते हैं तो टीम के लिये काफी फायदेमंद होगा.

पुरुष युगल मुकाबला भी पेचीदा होगा जिसमें दोनों टीमों के पास कुछ शीर्ष विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं. माथियास बो और मार्किस किडो की जोड़ी मलेशिया के शेम गोह और खिम वाह लिम से भिड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version