नयी दिल्ली : भारत को अंकारा में चल रही विश्व जूनियर पुरुष वालीबाल चैम्पियनशिप के पांचवें से आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में आज मेजबान तुर्की के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. तुर्की ने भारत को 25.18, 25.23, 25.20 से हराया.
भारत अब सातवें-आठवें स्थान के प्ले हाफ मे कल अर्जेंन्टीना से भिड़ेगा जिसे एक अन्य मैच में ईरान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. तुर्की की ओर से मेटिन टास ने सर्वाधिक 15 जबकि कप्तान गोखिन गोकगोज ने 14 अंक जुटाये. भारत की तरफ से कुमार सोहन ने सर्वाधिक 14 अंक बनाये.