पैदल चाल में तीन भारतीय एथलीटों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

नयी दिल्ली : भारत के पैदल चाल के तीन एथलीटों खुशबीर कौर, मनीष रावत और संदीप कुमार ने आज पुर्तगाल के रियो मैयोर में आईएएएफ रेस वाकिंग चैलेंज में अच्छा प्रदर्शन करके अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया. महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकार्ड धारक खुशबीर कौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 5:36 AM

नयी दिल्ली : भारत के पैदल चाल के तीन एथलीटों खुशबीर कौर, मनीष रावत और संदीप कुमार ने आज पुर्तगाल के रियो मैयोर में आईएएएफ रेस वाकिंग चैलेंज में अच्छा प्रदर्शन करके अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया. महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकार्ड धारक खुशबीर कौर ने एक घंटा 33 मिनट 58 सेकेंड में दूरी पूरी करके रियो ओलंपिक क्वालिफिकेशन (एक घंटा 35 मिनट) से बेहतर समय निकाला.

हालांकि वह 13वें स्थान पर रही. पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में मनीष रावत ने एक घंटा 22 मिनट 50 सेकेंड के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और शीर्ष दस में रहे. इस स्पर्धा में ओलंपिक क्वालीफाईंग समय एक घंटा 24 मिनट था. राष्ट्रीय रिकार्डधारक संदीप कुमार ने 50 किमी पैदल चाल में एक घंटा 23 मिनट 32 सेकेंड के साथ 14वें स्थान पर रहकर रियो के लिये क्वालीफाई किया. पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में देवेंदर सिंह और गणपति कृष्णन क्वालीफाई करने से चूक गये.

Next Article

Exit mobile version