मुंबई : अवध वारियर्स के बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत शुरुआती इंडियन बैडमिंटन लीग में टीम के उप विजेता रहने से निराश नहीं हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने इस लीग में खेल के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सितारों से महत्वपूर्ण अनुभव हासिल किया है.
श्रीकांत ने बीती रात आईबीएल के फाइनल के बाद कहा, ‘‘आईबीएल होना शानदार है. बैडमिंटन खेल लोकप्रिय हो रहा है. जब आपकी टीम में सीनियर खिलाड़ी हों तो आप काफी कुछ सीखते हो. मेरी टीम में (माथियास) बो और (मार्किस) किडो शामिल हैं इसलिये उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं. गेम की शुरुआत कैसे करो, खत्म कैसे करो, कोर्ट पर किस तरह का बर्ताव करो, मानसिक मजबूती कैसे हासिल करो.’’
वारियर्स की टीम शुरुआती आईबीएल में उप विजेता रही, जिसमें श्रीकांत ने टीम को 1.0 की बढ़त दिलायी थी. उन्होंने कहा कि लखनउ की टीम पुरुष युगल मैच और दूसरे पुरुष एकल मैच पर निर्भर थी लेकिन यह उनकी रणनीति के अनुसार नहीं रहा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने सोचा कि हम युगल जीत लेंगे इसलिये यह हमारे लिये नुकसानदायक रहा. इसके बाद गुरुसाईदत्त का अजय जयराम से मैच, दोनों मैच हमारे लिये काफी अहम थे.’’