जूनियर तीरंदाज संजय बोरो और अतुल वर्मा की मदद करेगा ओजीक्यू

मुंबई : अपने जमाने के दिग्गज खिलाडियों गीत सेठी और प्रकाश पादुकोण का संगठन ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) जूनियर तीरंदाजों संजय बोरो और अतुल वर्मा की मदद करेगा. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ये दोनों युवा खिलाडी ओजीक्यू के जूनियर स्कालरशिप कार्यक्रम के तहत मदद हासिल करेंगे. उन्नीस वर्षीय बोरो ने पिछले दो वर्षों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 6:41 PM

मुंबई : अपने जमाने के दिग्गज खिलाडियों गीत सेठी और प्रकाश पादुकोण का संगठन ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) जूनियर तीरंदाजों संजय बोरो और अतुल वर्मा की मदद करेगा.

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ये दोनों युवा खिलाडी ओजीक्यू के जूनियर स्कालरशिप कार्यक्रम के तहत मदद हासिल करेंगे.

उन्नीस वर्षीय बोरो ने पिछले दो वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह देश के उदीयमान जूनियर तीरंदाज हैं. उन्होंने 2014-15 में चार टूर्नामेंटों में सीनियर टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने पिछले महीने बैकाक में एशिया कप स्टेज दो में स्वर्ण पदक जीता था.

राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतने वाले 17 वर्षीय वर्मा केरल में राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पिछले साल चीन में युवा ओलंपिक में व्यक्तिगत वर्ग का कांस्य पदक जीता था.

Next Article

Exit mobile version