पाकिस्तान ने एशिया कप में कांस्य पदक जीता

इपोह: पहले ही अगले साल होने वाले विश्व कप से बाहर हो चुके तीन बार के चैम्पियन पाकिस्तान ने आज यहां मेजबान मलेशिया को 3 . 1 से हराकर नौवें एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता. हालैंड के द हेग में होने वाले विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 5:44 PM

इपोह: पहले ही अगले साल होने वाले विश्व कप से बाहर हो चुके तीन बार के चैम्पियन पाकिस्तान ने आज यहां मेजबान मलेशिया को 3 . 1 से हराकर नौवें एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता.

हालैंड के द हेग में होने वाले विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में टूर्नामेंट जीतना था लेकिन टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. वर्ष 1971 में विश्व कप की शुरुआत के बाद से यह पहला मौका है जब पाकिस्तान ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नही किया है. सुल्तान अजलन शाह स्टेडियम में तीसरे और चौथे स्थान के प्ले आफ में पाकिस्तान की ओर से अब्दुल हसीम खान (35वें और 56वें मिनट) ने दो जबकि कप्तान मोहम्मद इमरान (54वें मिनट) ने एक गोल दागा.

मलेशिया की ओर से एकमात्र गोल 34वें मिनट में फैजल सारी ने किया. मलेशिया के पास इसी टीम के खिलाफ पूल मैच में मिली 1 . 4 की शिकस्त का बदला लेने का मौका था लेकिन मेजबान टीम ने अपनी गलतियों के कारण विरोधी टीम को वापसी का मौका दिया. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. पाकिस्तान मैच के पहले मिनट में ही भाग्यशाली रहा जब मलेशिया के पहले पेनल्टी कार्नर पर मोहम्मद रेजी अब्द रहीम की ड्रैग फ्लिक क्रास बार से टकरा गई.

Next Article

Exit mobile version