एसी मिलान में वापस लौटे काका

रोम : ब्राजील के मिडफील्डर काका ने दो साल के अनुबंध पर सिरी ए फुटबाल टीम एसी मिलान में वापसी की है. इटली का क्लब मिलान स्पेन के क्लब रीयाल मैड्रिड के साथ करार को राजी हो गया है जिससे काका की वापसी संभव हो पाई. मिलान के प्रबंध निदेशक एड्रियनो गैलियानी ने क्लब की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 6:11 PM

रोम : ब्राजील के मिडफील्डर काका ने दो साल के अनुबंध पर सिरी ए फुटबाल टीम एसी मिलान में वापसी की है. इटली का क्लब मिलान स्पेन के क्लब रीयाल मैड्रिड के साथ करार को राजी हो गया है जिससे काका की वापसी संभव हो पाई.

मिलान के प्रबंध निदेशक एड्रियनो गैलियानी ने क्लब की वेबसाइट पर घोषणा की, ‘‘करार हो गया.’’ गैलियान ने बताया कि इस करार के संबंध में देर रात तक बात होती रही. इटली की प्रेस के मुताबिक रीयाल मैड्रिड ने 31 वर्षीय काका को उनके पूर्व क्लब में मुफ्त स्थानांतरण पर आने दिया है. क्लब छह करोड़ 50 लाख यूरो देकर काका को 2009 में मैड्रिड लाया था.

Next Article

Exit mobile version