छेत्री के गोल से बांग्लादेश से ड्रा खेला भारत
काठमांड़ो : कप्तान सुनील छेत्री के इंजुरी टाइम में किये गये गोल से भारत आज सैफ फुटबाल चैंपियनशिप में अपने दूसरा ग्रुप मैच बांग्लादेश से 1-1 से ड्रा कराने में सफल रहा.मौजूदा चैंपियन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में विरोधी टीम के कप्तान के आत्मघाती गोल की मदद से 1-0 से जीत […]
काठमांड़ो : कप्तान सुनील छेत्री के इंजुरी टाइम में किये गये गोल से भारत आज सैफ फुटबाल चैंपियनशिप में अपने दूसरा ग्रुप मैच बांग्लादेश से 1-1 से ड्रा कराने में सफल रहा.मौजूदा चैंपियन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में विरोधी टीम के कप्तान के आत्मघाती गोल की मदद से 1-0 से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने दूसरे मैच में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया.
कोच विम कोवरमैन्स की अगुवाई वाली टीम एक बार फिर शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही थी. अतीकुर रहमान मेशु ने 82वें मिनट में गोल करके बांग्लादेश को बढ़त दिला दी लेकिन छेत्री ने 94वें मिनट में मैच की आखिरी किक पर बराबरी का गोल दाग दिया.
पूरे मैच में लचर प्रदर्शन करने वाले छेत्री ने फ्री किक पर गोल किया जिससे भारत एक अंक हासिल करने में सफल रहा. इससे उसके दो मैचों में चार अंक हो गये हैं. भारत गुरुवार को मेजबान नेपाल से भिड़ेगा. कोवरमैन्स ने अपनी सभी चाल आजमयी लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने दूसरे हाफ में तीन बदलाव किये तथा वह जेजे लेलपुखुला, लेनी रोड्रिग्स और फ्रांसिस फर्नाडिस के स्थान पर डावसन फर्नाडिस, अराता इजुमी और रोबिन सिंह को लेकर आये लेकिन इंजुरी टाइम के चौथे मिनट तक भारत गोल के लिये तरसता रहा.