हैदराबाद : भारत की स्टार और विश्व की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनकी तारीफ किये जाने पर खुशी जतायी है. एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद आज चीन के वुहान से हैदराबाद लौटने पर साइना ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जिक्र किया जाना सम्मान की बात है. देश को संबोधित करते हुए मोदी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और साइना की अपने अपने खेलों में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने पर तारीफ की.
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ पाकर खुश हैं साइना नेहवाल, पिता देंगे भूकंप पीड़ितों के लिए दो लाख
हैदराबाद : भारत की स्टार और विश्व की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनकी तारीफ किये जाने पर खुशी जतायी है. एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद आज चीन के वुहान से हैदराबाद लौटने पर साइना ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जिक्र किया जाना सम्मान […]
मोदी ने ऑल इंडिया रेडियो पर अपने मासिक संबोधन ह्यमन की बातह्ण में देश के क्रिकेटरों का भी समर्थन किया जिन्हें पिछले महीने विश्व कप से बाहर होने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था.सानिया ने महिला युगल में नंबर एक रैंकिंग हासिल की है जबकि साइना ने महिला एकल में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी. ये दोनों यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं.
मोदी ने रेडियो कार्यक्रम के दौरान कहा, मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि देश की दो बेटियों ने गौरवान्वित किया है. मैं उन्हें और देश की सभी बेटियोंको बधाई देता हूं. हम सभी को गर्व है. इस बीच साइना के पिता हरवीर सिंह ने बताया कि वे भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये का योगदान देना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement