सोफिया : बुल्गारियाई संसद ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की ब्यूनसआयर्स में रविवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले आज विशेष घोषणापत्र जारी करके कुश्ती का ओलंपिक खेल के रुप में समर्थन किया.
सोशलिस्ट पार्टी के सांसद हृस्टो मोनोव ने घोषणापत्र प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘‘हमारे (बुल्गारियाई लोगों के)लिये कुश्ती ऐसा खेल रहा है जिसमें हमने सबसे अधिक ओलंपिक पदक जीते. ’’ कुल 188 सांसदों ने इसका पक्ष लिया जबकि एक ने इसके खिलाफ मतदान किया. चार सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया. कुश्ती बुल्गारिया का सबसे सफल ओलंपिक खेल रहा है. उसने इसमें 16 स्वर्ण पदक सहित 65 पदक जीते हैं.