ओलंपिक के बाद संन्यास लेंगे बोल्ट

ब्रुसेल्स: दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट ने 2016 में रियो डि जनेरियो में होने वाले ओलंपिक के बाद संन्यास लेने की योजना बनाई है.बोल्ट ने कहा कि वह रियो में स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं और अगले साल 200 मीटर में एक और विश्व रिकार्ड बनाना चाहते हैं. साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 8:40 PM

ब्रुसेल्स: दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट ने 2016 में रियो डि जनेरियो में होने वाले ओलंपिक के बाद संन्यास लेने की योजना बनाई है.बोल्ट ने कहा कि वह रियो में स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं और अगले साल 200 मीटर में एक और विश्व रिकार्ड बनाना चाहते हैं. साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक भी जीतना चाहते हैं.

संन्यास की योजना के बारे में बोल्ट ने कहा, ‘‘अब तक रियो में ओलंपिक के बाद ही योजना है.’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं काफी अच्छी लय में हूं. मैं वहां जाउंगा और वह करुंगा जो मुझे करना चाहिए. मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय होगा, शीर्ष पर रहते हुए.’’ मास्को में पिछले महीने तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले बोल्ट विश्व चैम्पियनशिप के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक आठ स्वर्ण और दो रजत पदक जीते हैं. उन्होंने ओलंपिक में भी छह स्वर्ण पदक हासिल किए हैं.

बोल्ट शुक्रवार को वैन डेम मेमोरियल में सत्र की अपनी अंतिम रेस में हिस्सा लेंगे. उन्होंने इस रेस से पहले कहा, ‘‘अगर मुझे (मोहम्मद) अली और पेले जैसे महान खिलाड़ियों में शामिल होना है तो संन्यास लेने तक मुझे दबदबा बनाए रखना होगा.’’ बोल्ट ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 100, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था जबकि पिछले साल लंदन ओलंपिक में इन खिताबों पर कब्जा बरकरार रखा था. उन्होंने 2009 विश्व चैम्पियनशिप और फिर पिछले महीने मास्को मे भी ये तीनों खिताब जीते.

Next Article

Exit mobile version