जापान के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान
नयी दिल्ली : भारत ने जापान के खिलाफ भुवनेश्वर में तीन से नौ मई तक होने वाली पुरुष हॉकी श्रृंखला के लिए आज 24 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया.श्रृंखला की तैयारी के लिए 22 अप्रैल से यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर चल रहा शिविर आज खत्म हो गया.टीम एक मई को भुवनेश्वर रवाना […]
नयी दिल्ली : भारत ने जापान के खिलाफ भुवनेश्वर में तीन से नौ मई तक होने वाली पुरुष हॉकी श्रृंखला के लिए आज 24 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया.श्रृंखला की तैयारी के लिए 22 अप्रैल से यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर चल रहा शिविर आज खत्म हो गया.टीम एक मई को भुवनेश्वर रवाना होगी. यह श्रृंखला जून में होने वाले एफआईएच विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल की तैयारी के लिए अहम मानी जा रही है.
मुख्य कोच पाल वान ऐस ने कहा , टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. अजलन शाह कप में तीसरे स्थान पर रहने के बाद टीम का मनोबल बढ़ा है. हम श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेंगे.
भारतीय टीम : गोलकीपर : पी आर श्रीजेश , हरजोत सिंहडिफेंडर : गुरबाज सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लकड़ा, कोथाजीत सिंह, वी आर रघुनाथ, जसजीत सिंह, गुरमेल सिंह, युवराज वाल्मीकि, हरमनप्रीत सिंह मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, धरमवीर सिंह, सरदार सिंह, एस के उथप्पा, चिंग्लेनसाना सिंह, प्रदीप मोर फारवर्ड : एस वी सुनील, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, निकिन थिमैया, सतबीर सिंह, ललित उपाध्याय.