पेस-राडेक स्टेपनाक ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बनायी
न्यूयॉर्क: लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनाक ने अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल के शीर्ष वरीयता प्राप्त माइक और बॉब ब्रायन की जोड़ी को हरा कर फाइनल में जगह बनायी. भारत-चेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ब्रायन बंधुओं को 3-6, 6-3, 6-4 से हरा कर अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल के फाइनल में प्रवेश किया. […]
न्यूयॉर्क: लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनाक ने अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल के शीर्ष वरीयता प्राप्त माइक और बॉब ब्रायन की जोड़ी को हरा कर फाइनल में जगह बनायी.
भारत-चेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ब्रायन बंधुओं को 3-6, 6-3, 6-4 से हरा कर अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल के फाइनल में प्रवेश किया. अमेरिकी जुड़वा भाईयों की यह जोड़ी वर्ष 1951 के बाद एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने की कोशिश में थी.इससे पहले केन मैकग्रेगर और फ्रैंक सेगमैन की जोड़ी ने वर्ष 1951 में एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लेम जीते थे.