11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी बार पिता बनेंगे मेस्सी

ब्यूनसआयर्स : बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी ने कल घोषणा की कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गर्भवती पत्नी की तस्वीर भी डाली है. चार बार बैलोन डि ओर के विजेता रहे 27 वर्षीय मेस्सी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डाली है जिसमें उनका बेटा थिएगो (अपनी मां) एंटोनेला […]

ब्यूनसआयर्स : बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी ने कल घोषणा की कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गर्भवती पत्नी की तस्वीर भी डाली है. चार बार बैलोन डि ओर के विजेता रहे 27 वर्षीय मेस्सी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डाली है जिसमें उनका बेटा थिएगो (अपनी मां) एंटोनेला रोकुजाओ का पेट चूम रहा है.

https://www.facebook.com/LeoMessi/photos/a.301943896491878.81719.176063032413299/1010719818947612/?type=1

उन्होंने इसमें लिखा है, ‘हमारी दुनिया में आपके स्वागत के लिए इंतजार नहीं कर सकते. हम तुम्हें बेहद प्यार करते हैं. थियागुई, मां और पिता.’ अर्जेंटीना का स्थानीय मीडिया फरवरी से ही मेस्सी के पिता बनने को लेकर अटकलबाजी कर रहा था. समाचार पत्र क्लेरिन ने कहा कि यह जोडा जानता है कि उनका लडका होगा और जिसका नाम बेंजामिन रखा जाएगा. मेस्सी और रोकुजाओ का पहला बेटा नवंबर 2012 में हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें