न्यूयार्क : सानिया मिर्जा और जिये झेग की जोड़ी अमेरिकी ओपन महिला युगल सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में एशले बार्टी और कासे डेल्लाका से हार गई. सानिया और उनकी चीनी जोड़ीदार झेग की 10वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को आस्ट्रेलिया की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सिर्फ एक घंटे पांच मिनट में 6 . 2, 6 . 2 से हराया.
सानिया और झेग की सर्विस दोनों सेटों में तीन तीन बार टूटी.
मिश्रित युगल के पहले दौर में भारत की तीनों जोड़ियां हार गई. रोहन बोपन्ना और जर्मनी की जूलिया जाज्रेस , महेश भूपति और मार्तिना हिंगिस भी पहली बाधा पार नहीं कर सके. लिएंडर पेस ने हालांकि अपने चेक जोड़ीदार राडेक स्टीपानेक के साथ पुरुष युगल फाइनल में पहुंचकर भारत की उम्मीदें जिंदा रखी हैं.