सुशील का विश्व कुश्ती में भाग लेना कोच पर निर्भर

नयी दिल्ली : लगातार दो बार ओलम्पिक पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार का हंगरी के बुडापेस्ट में 16 सितंबर से शुरु होने जा रही विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेना अभी तय नहीं है.भारत की महिला और पुरुष टीमें दोनो वर्गों की टीम चैम्पियशिप से पहले शिविर में भाग लेने के लिये बुडापेस्ट जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 4:39 PM

नयी दिल्ली : लगातार दो बार ओलम्पिक पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार का हंगरी के बुडापेस्ट में 16 सितंबर से शुरु होने जा रही विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेना अभी तय नहीं है.भारत की महिला और पुरुष टीमें दोनो वर्गों की टीम चैम्पियशिप से पहले शिविर में भाग लेने के लिये बुडापेस्ट जा चुकी हैं. विश्व प्रतियोगिता की तैयारियों के लिये यह शिविर अहम भूमिका अदा करेगा लेकिन ओलम्पिक पदक विजेता और विश्व कुश्ती में भारत की पदक की उम्मीद योगेश्वर दत्त पहले ही कह चुके हैं कि घुटने की चोट के कारण वे विश्व प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे. उनके साथी सुशील कुमार का भी भाग लेना तय नहीं है.

सुशील ने आज यहां एक समारोह के दौरान विश्व कुश्ती के बारे में पूछने पर कहा,‘‘ मै तो पूरी तरह से तैयार हूं. मै अब कंधे की चोट से उबर चुका हूं और सोमवार को बुडापेस्ट के लिये रवाना हो रहा हूं और जहां तक विश्व प्रतियोगिता में भाग लेने का सवाल है इसका फैसला शिविर में मेरा प्रदर्शन देखने के बाद कोच ही करेंगे.’’

सुशील कुमार 2010 में मास्को में आयोजित विश्व कुश्ती में स्वर्ण पदक हासिल कर देश के लिये यह खिताब जीतने पहले पहलवान बने थे. इसके अलावा उसने लगातार दो ओलम्पिक खेलों बीजिंग (2008) में कांस्य और लंदन (2012) में रजत पदक जीता था.सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त दोनों लंदन ओलम्पिक के बाद किसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाये हैं. विश्व चैम्पियनशिप में दोनों से पदक जीतने की उम्मीद की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version