10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौटाला ने बिंद्रा से कहा, दागियों से समस्या है तो घर छोड़ दो

नयी दिल्ली: स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के भारतीय ओलंपिक संघ के दागी अधिकारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से नाराज निलंबित आईओए के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज इस पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के खिलाफ कई व्यक्तिगत टिप्पणियां की. चौटाला ने अभिनव के पिता ए एस बिंद्रा के बहाने इस निशानेबाज पर […]

नयी दिल्ली: स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के भारतीय ओलंपिक संघ के दागी अधिकारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से नाराज निलंबित आईओए के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज इस पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के खिलाफ कई व्यक्तिगत टिप्पणियां की. चौटाला ने अभिनव के पिता ए एस बिंद्रा के बहाने इस निशानेबाज पर निशाना साधा.

सीनियर बिंद्रा को 2009 में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. चौटाला ने सीएनएन आईबीएन से कहा, ‘‘यदि बिंद्रा को लगता है कि आरोपी लोगों से उनका पद छीन देना चाहिए तो फिर उन्हें या तो अपने पिता को घर से बाहर कर देना चाहिए या फिर वह खुद ही अपना घर छोड़ दें. ’’ इस बयान पर भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ(एनआरएआई)के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि चौटाला को अपना घर सुधारने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है. जो लोग कांच के घरों में रहते हैं उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. हमारे ओलंपिक पदक विजेता के खिलाफ बहुत तुच्छ टिप्पणियां की गयी हैं. मैं बिंद्रा परिवार को अच्छी तरह से जानता हूं. उसे ( बिंद्रा) अपनी बात रखने का पूरा हक है. एनआरएआई अध्यक्ष होने के नाते में इसकी कड़ी निंदा करता हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें