नई दिल्ली : निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला द्वारा उन पर किये गए निजी प्रहार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार करते हुए कहा है कि यह बयान प्रतिक्रिया के लायक नहीं है.
मंत्रालय ने बयान में कहा ,‘‘ खेल और युवा कार्य मंत्रलय ने मीडिया में छपे उन बयानों को देखा है जिनमें अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को कलंकित करने वाली टिप्पणियां की गई है.’’इसमें कहा गया ,‘‘ मंत्रलय दोहराना चाहता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने वालों को राष्ट्रीय नायक मानता है और उनके खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.’’