प्रतिक्रिया के लायक नहीं है चौटाला का बयान : बिंद्रा
नई दिल्ली : निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला द्वारा उन पर किये गए निजी प्रहार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार करते हुए कहा है कि यह बयान प्रतिक्रिया के लायक नहीं है.ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा के पिता ए एस बिंद्रा पर कटाक्ष करते हुए चौटाला ने […]
नई दिल्ली : निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला द्वारा उन पर किये गए निजी प्रहार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार करते हुए कहा है कि यह बयान प्रतिक्रिया के लायक नहीं है.
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा के पिता ए एस बिंद्रा पर कटाक्ष करते हुए चौटाला ने कहा था कि यदि बिंद्रा को दागियों से इतनी ही दिक्कत है तो या तो वह घर छोड़ दें या अपने पिता को घर से निकाल दें. बिंद्रा ने इस पर प्रतिक्रिया से इनकार करते हुए ट्विटर पर कहा ,‘‘ मीडिया चौटाला के बयान पर मुझसे प्रतिक्रिया चाहता है. मैं कुछ कहना नहीं चाहता क्योंकि यह बयान प्रतिक्रिया के लायक नहीं है. भारतीय खेलों को साफ सुथरा बनाने के मेरे और साथी खिलाड़ियों के अभियान में कोई आड़े नहीं आ सकता. इस बीच खेल मंत्रलय ने भी एक बयान में बिंद्रा का समर्थन किया है.मंत्रालय ने बयान में कहा ,‘‘ खेल और युवा कार्य मंत्रलय ने मीडिया में छपे उन बयानों को देखा है जिनमें अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को कलंकित करने वाली टिप्पणियां की गई है.’’इसमें कहा गया ,‘‘ मंत्रलय दोहराना चाहता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने वालों को राष्ट्रीय नायक मानता है और उनके खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.’’