सेरेना और अजारेंका में होगी खिताबी भिडंत

न्यूयार्क : गत चैम्पियन सेरेना विलियम्स और दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका अमेरिकी ओपन में खिताब के लिये भिड़ेंगी.शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना ने चीन की लि ना को सेमीफाइनल में 6.0, 6.3 से हराया जबकि अजारेंका ने इटली की फ्लाविया पेनेता को 6.4, 6.2 से शिकस्त दी.31 बरस की सेरेना चार बार अमेरिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 12:22 PM

न्यूयार्क : गत चैम्पियन सेरेना विलियम्स और दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका अमेरिकी ओपन में खिताब के लिये भिड़ेंगी.शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना ने चीन की लि ना को सेमीफाइनल में 6.0, 6.3 से हराया जबकि अजारेंका ने इटली की फ्लाविया पेनेता को 6.4, 6.2 से शिकस्त दी.

31 बरस की सेरेना चार बार अमेरिकी ओपन जीत चुकी है. उम्र से अपने से सात साल छोटी अजारेंका के खिलाफ उनका कैरियर रिकार्ड 12.3 का है.

अजारेंका ने हालांकि अमेरिकी ओपन से ठीक पहले सिनसिनाटी मास्टर्स के फाइनल में सेरेना को हराया था.सेरेना ने सेमीफाइनल जीतने के बाद कहा ,‘‘ दर्शकों से जब ‘गो सेरेना, गो सेरेना’ का शोर सुनाई देता है तो मुझेबहुत खास महसूस होता है. मैने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश की.’’

पहली बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल खेल रही लि ना अपनी धुरंधर प्रतिद्वंद्वी के सामने टिक ही नहीं सकी. सेरेना ने पहला सेट सिर्फ 29 मिनट में जीत लिया. सेरेना ने सेमीफाइनल तक के सफर में सिर्फ 13 गेम गंवाये थे.दो साल पहले फ्रेंच ओपन जीतने वाली लि ना ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की और छह मैच प्वाइंट बचाये लेकिन लय बरकरार नहीं रख सकी. वह 87 मिनट के मुकाबले में सिर्फ आठ विनर लगा सकी.

Next Article

Exit mobile version