इंडियन सुपर लीग 2014 में गोवा एफसी की ओर से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी रोमियो फर्नांडिस पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बनने जा रहे हैं, जो ब्राजील की तरफ से खेलेगा. वे एडलेटिको पैरानैनसे की ओर से खेलने के लिए शनिवार को उतरेंगे. रोमियो के नाम की सिफारिशा गोवा एफसी के कोच जिको ने है. गौरतलब है कि इंडियन सुपर लीग के आयोजन के दौरान वे रोमियो के खेल से प्रभावित हो गये थे.
Advertisement
इंडियन सुपर लीग 2014 में गोवा एफसी की ओर से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी रोमियो फर्नांडिस
इंडियन सुपर लीग 2014 में गोवा एफसी की ओर से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी रोमियो फर्नांडिस पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बनने जा रहे हैं, जो ब्राजील की तरफ से खेलेगा. वे एडलेटिको पैरानैनसे की ओर से खेलने के लिए शनिवार को उतरेंगे. रोमियो के नाम की सिफारिशा गोवा एफसी के कोच जिको ने है. गौरतलब […]
जानें कौन है रोमियो फर्नांडिस
छह जुलाई 1992 में गोवा में जन्मे रोमियो फर्नांडिस एक ऐसे भारतीय फुटबॉलर हैं, जो मिडफिल्डर के रूप में गोवा के क्लब डेंपो एफसी के लिए खेलते रहे हैं. डेंपो के लिए रोमियो ने अंडर 18,अंडर 19 और अंडर 20 में शानदार खेल दिखाया.
गोवा एफसी के साथ जुड़े
वर्ष 2014 में रोमियो गोवा एफसी के साथ जुड़े और इंडियन सुपर लीग में शिरकत की. उन्होंने पहला गोल पुणे एफसी के खिलाफ किया और टीम ने यह मैच 2-0 से जीता. चूंकि गोवा एफसी के कोच ब्राजील के लिजेंड जिको थे, इसलिए रोमियो को एडलेटिको पैरानैनसे की ओर से खेलने का मौका मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement