नयी दिल्ली : बॉक्सिंग इंडिया के अध्यक्ष पद से बाहर किये गये संदीप जाजोदिया अभी हार मानने के लिये तैयार नहीं हैं और उन्होंने चर्चा के लिये अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के साथ बैठक का समय मांगा है.
जाजोदिया को रविवार को विशेष आम सभा की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये बर्खास्त कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि 2-55 के अंतर से हारने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी है तथा वह जल्द से जल्द एआईबीए के अध्यक्ष डा. चिंग कु वु को पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे.
पिछले सात सितंबर में बॉक्सिंग इंडिया का जिम्मा संभालने वाले उद्योपति जाजोदिया ने कहा, हम एआईबीए के संपर्क में हैं और हमने उनसे कहा कि बॉक्सिंग इंडिया का संविधान क्या कहता है. हम उन्हें सब कुछ बता दिया है. यह उनकी जानकारी में है. मैं निजी तौर पर एआईबीए अध्यक्ष से मिलूंगा. मैंने पहले ही उनसे मिलने का समय मांगा है. जाजोदिया ने कहा कि उन्हें बाहर करने में भारतीय ओलंपिक संघ का भी हाथ रहा जिसने बाक्सिंग इंडिया को मान्यता देने से इन्कार कर दिया था.
उन्होंने कहा, यदि एआईबीए इस गैरकानूनी एसजीएम के लिये बाक्सिंग इंडिया को बर्खास्त कर दे तो फिर मैं या कोई क्या करेगा. मेरा मानना है कि आईओए के हठी रवैये ने राज्य इकाईयों को हिला दिया था. उन्हें डर था कि आईओए समानान्तर संस्था बना सकता है और उन्हें अप्रसांगिक बना सकता है. वे चिंतित थे और इसलिए उन्होंने कार्यकारी संस्था का कामकाज बाधित कर दिया. यह बाहरी तत्वों का परिणाम था.