मंजू का एशियाई खेलों का रजत पदक कांस्य में बदला
नयी दिल्ली : इंचिओन एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला तार गोला फेंक खिलाड़ी मंजू बाला का पदक अब कांस्य में बदल गया है क्योंकि उस समय डोपिंग के आरोप को लेकर अपना स्वर्ण पदक गंवाने वाली चीनी खिलाड़ी को अब उनका पदक वापस मिल गया है. खेल पंजाट के चीनी तार […]
नयी दिल्ली : इंचिओन एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला तार गोला फेंक खिलाड़ी मंजू बाला का पदक अब कांस्य में बदल गया है क्योंकि उस समय डोपिंग के आरोप को लेकर अपना स्वर्ण पदक गंवाने वाली चीनी खिलाड़ी को अब उनका पदक वापस मिल गया है.
खेल पंजाट के चीनी तार गोला फेंक खिलाड़ी झांग वेनशियू की अपील बरकरार रखने के बाद उनपर डोपिंग को लेकर बना प्रतिबंध हटा लिया गया है जिसकी वजह से वह अब अपने स्वर्ण पदक की हकदार होंगी.
चीनी खिलाड़ी ने पिछले साल हुए एशियाई खेलों की महिला तार गोला फेंक प्रतिस्पर्द्धा में 77.33 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया था. लेकिन बाद में उनके नमूने में प्रतिबंधित जेरानोल पदार्थ का पता चला था जिसकी वजह से उनका स्वर्ण पदक छीन लिया गया.
एक दूसरी चीनी खिलाड़ी वांग झेंग (74.16 मीटर) जिसने शुरु में रजत जीता था उसे स्वर्ण पदक दिया गया जबकि मूल रुप से कांस्य पदक जीतने वाली मंजू (60.47 मीटर) को रजत पदक दिया गया. लेकिन अब मंजू को कांस्य से संतोष करना होगा. इसका मतलब है कि इंचिओन एशियाई खेलों में भारत के पदक इस प्रकार होगे जिसमें 11 स्वर्ण, 9 रजत और 37 कांस्य होंगे.