आईबीएसए विश्व नेत्रहीन खेलों में भाग लेने के लिए जायेगा भारत का 15 सदस्यीय दल

नयी दिल्ली : भारत के 15 खिलाड़ियों की टीम सोल में आठ से 18 मई तक होने वाले आईबीएसए विश्व नेत्रहीन खेलों में भाग लेगी. विश्व खेलों का आयोजन कोरियाई नेत्रहीन संघ भाग ले रहा है जिसमें 60 देशों के भाग लेने की उम्मीद है. भारतीय टीम में दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पंजाब के खिलाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 3:00 PM

नयी दिल्ली : भारत के 15 खिलाड़ियों की टीम सोल में आठ से 18 मई तक होने वाले आईबीएसए विश्व नेत्रहीन खेलों में भाग लेगी.

विश्व खेलों का आयोजन कोरियाई नेत्रहीन संघ भाग ले रहा है जिसमें 60 देशों के भाग लेने की उम्मीद है. भारतीय टीम में दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पंजाब के खिलाड़ी शामिल हैं. उन्हें दिल्ली में दिसंबर 2014 में हुई 19वीं आईबीएसए राष्ट्रीय खेल मीट और एशियाई पैरा खेल 2014 में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है.

नौ खिलाड़ी ट्रैक और फील्ड में भाग लेंगे जबकि एक एक तैराकी और पावरलिफ्टिंग और चार जूडो में हिस्सा लेंगे. टीम भारतीय नेत्रहीन खेल संघ भेज रहा है. इसमें कई अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता शामिल हैं. अर्जुन पुरस्कार विजेता राम करण ने 2010 और 2014 एशियाई पैरा खेलों में 800 मीटर में रजत पदक जीता था. उसने 2011 में अंताल्या में हुई विश्व चैंपियनशिप में भी दो कांस्य जीते. ऋषिकांत शर्मा ने 2011 में अंताल्या में हुए खेलों में भालाफेंक में रजत पदक जीता.

Next Article

Exit mobile version