16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोक्यो ने 2020 ओलंपिक की मेजबानी का जश्न मनाया

तोक्यो : तोक्यो में लोगों ने ब्यूनस आयर्स में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा जापान की राजधानी को 2020 समर ओलंपिक की मेजबानी के लिये चुने जाने का जश्न मनाया. करीब 2000 लोग कोमाजावा ओलंपिक पार्क जिम्नेजियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर आईओसी की बैठक का सीधा प्रसारण देख रहे थे. जैसे ही आईओसी अध्यक्ष जाक […]

तोक्यो : तोक्यो में लोगों ने ब्यूनस आयर्स में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा जापान की राजधानी को 2020 समर ओलंपिक की मेजबानी के लिये चुने जाने का जश्न मनाया.

करीब 2000 लोग कोमाजावा ओलंपिक पार्क जिम्नेजियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर आईओसी की बैठक का सीधा प्रसारण देख रहे थे. जैसे ही आईओसी अध्यक्ष जाक रोगे ने मतदान के परिणाम वाला लिफाफा खोला और उन्होंने सुबह करीब सवा पांच बजे जब नतीजा पढ़ा तो लोग खुशी से झूम उठे.

तोक्यो करेगा 2020 ओलंपिक खेलों की मेजबानी:आईओसी

तोक्यो ने दूसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार हासिल किया. फुकुशिमा नाभीकीय संयंत्र से विकिरण की चिंताओं के बावजूद वह दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ के 2020 सत्र की मेजबानी हासिल करने में सफल रहा. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्यों ने ब्यूनस आयर्स में हुई बैठक में इस्तांबुल के बजाय जापान की राजधानी को चुना, जो 1964 में खेलों का आयोजन कर चुकी है. मैड्रिड को कल नाटकीय ढंग से पहले राउंड के बाद बाहर कर दिया गया था.

लोगों ने तोक्यो में इकट्ठे होकर धूमधाम से जश्न मनाया जबकि परिणाम तड़के ही निकला. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे रुस के सेंट पीटर्सबर्ग में ‘जी20 समिट’ से अज्रेंटीना की राजधानी पहुंचे थे. उन्होंने चिंतित सदस्यों को शहर से 220 किमी (140 मील)की दूरी पर नाभीकीय संयंत्र से सुरक्षा के बारे में बताया और इससे संदूषित पानी के रिसाव की चिंताओं पर भी सदस्यों को आश्वस्त किया.उन्होंने दल को बताया कि हालात ‘काबू’ में हैं और साथ ही कहा, ‘‘इसने कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाया और कभी भी तोक्यो को कभी नुकसान नहीं पहुंचायेगा.’’

तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन के फुकुशिमा आपरेटर ने भी एक अलग संदेश में संभावित विकिरणों के फैलने की चिंताओं को खारिज किया.आईओसी ने कहा कि तोक्यो को अंतिम फैसले में 60 मत मिले जबकि इस्तांबुल को 36 वोट मिले. दावेदारी के अंतिम दिन में फुकुशिमा पर चिंतायें काफी बढ़ गयी थी लेकिन अबे ने आईओसी के सदस्यों को पूरी तरह से आश्वस्त कर दिया. 2011 में भूकंप और सूनामी से फुकुशिमा नाभीकीय संयंत्र को काफी नुकसान हुआ था, जिसमें 18,000 से अधिक लोग मारे गये थे.

वर्ष 2016 खेलों में रियो डि जिनेरियो ने मेजबानी अधिकार हासिल किये थे, जिसमें तोक्यो तीसरे स्थान पर रहा था. तोक्यो पहले सबसे आगे चल रहा था क्योंकि उसने सुरक्षित और वित्तीय रुप से सुरक्षित खेलों का वादा किया था.इस फैसले का मतलब है कि यह चौथी बार है जब जापान ओलंपिक की मेजबानी करेगा, इससे पहले उसने नागानो :1998: और सापोरो :1972: में विंटर खेलों का आयोजन किया था. एशिया भी सफल ओलंपिक की मेजबानी करेगा क्योंकि दक्षिण कोरिया का पेंगचांग रिजार्ट 2018 विंटर सत्र का आयोजन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें