10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन ओपन में आडवाणी और आदित्य का हो सकता सामना

बेंगलूर: आठ बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी का इंडियन ओपन 2013 विश्व पेशेवर रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में विश्व खेलों के स्वर्ण पदक विजेता आदित्य मेहता से क्वार्टर फाइनल में सामना हो सकता है क्योंकि नयी ल्ली में होने वाले इस तीन लाख पौंड इनामी टूर्नामेंट में इन दोनों को एक ही […]

बेंगलूर: आठ बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी का इंडियन ओपन 2013 विश्व पेशेवर रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में विश्व खेलों के स्वर्ण पदक विजेता आदित्य मेहता से क्वार्टर फाइनल में सामना हो सकता है क्योंकि नयी ल्ली में होने वाले इस तीन लाख पौंड इनामी टूर्नामेंट में इन दोनों को एक ही हाफ में रखा गया है.

भारतीय बिलियर्डस एवं स्नूकर महासंघ (बीएसएफआई ) के अध्यक्ष कैप्टेन पीवीके मोहन ने 14 से 18 अक्तूबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट के आज यहां जो ड्रा जारी किये उसके अनुसार आडवाणी को पहले दौर में दुनिया के 29वें नंबर के मार्कस कैम्पबेल से भिड़ना होगा जबकि आदित्य का सामना 2002 के विश्व चैंपियन पीटर एडबन से होगा. पेशेवर सर्किट में शामिल दो भारतीय आडवाणी और आदित्य उन 64 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने भारत में पहली बार हो रहे इस तरह के टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया है.इस पांच दिवसीय विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता में दुनिया भर के चोटी के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें विजेता को 50 हजार पौंड मिलेगा

आडवाणी ने ड्रा के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘बेस्ट आफ सेवन प्रारुप से टूर्नामेंट रोचक बन गया है. जहां तक मेरा सवाल है तो मैं पहली बार कैम्पबेल के खिलाफ खेलूंगा और मैं घरेलू दर्शकों के सामने खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. ’’ छह भारतीय खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड से इसमें जगह बनाएंगे लेकिन आडवाणी का मानना है कि उनके लिये काफी मुश्किल होगा क्योंकि टेबल काफी बदली हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इन टेबल से सामंजस्य बिठाने में छह महीने का समय लगा. लेकिन बेस्ट आफ सेवन प्रारुप से प्रत्येक के पास मौका रहेगा. ’’ भारत के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले खिलाड़ियों में मनन चंद्रा शुरु में जेफ कंडी से भिड़ेंगे. जबकि कमल चावला का राड लावलर से, संदीप गुलाटी का लियाम हाईफील्ड से, शिवम अरोड़ा का रोबी विलियम्स से, फैसल खान का एंटनी मैकगिल से और धर्मेन्दर लिली का पाल विलसन से मुकाबला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें