हॉकी : चार मैचों की श्रृंखला में भारत ने जापान को 2-0 से हराया

भुवनेश्वर : भारतीय टीम ने तीसरे हाकी टेस्ट में आज यहां जापान को 2-1 से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. ड्रैग फ्लिकर वी आर रघुनाथ ने भारत की तरफ से पहला गोल किया जबकि आकाशदीप सिंह ने दूसरा गोल दागा. जापान की तरफ से एकमात्र गोल हिरोताका वकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 11:41 PM

भुवनेश्वर : भारतीय टीम ने तीसरे हाकी टेस्ट में आज यहां जापान को 2-1 से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. ड्रैग फ्लिकर वी आर रघुनाथ ने भारत की तरफ से पहला गोल किया जबकि आकाशदीप सिंह ने दूसरा गोल दागा. जापान की तरफ से एकमात्र गोल हिरोताका वकारी ने किया.

मैच के पहले क्वार्टर में जापान ने भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाया लेकिन बीरेंद्र लाकडा, के चिंगेंलसेना और रघुनाथ ने उसके प्रयासों को नाकाम कर दिया. कप्तान सरदार सिंह की अगुवाई में भारत ने छोटे छोटे पास से जवाबी हमला किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अधिक मौके बनाये. खेल के 19वें मिनट में जापान के तोनोमोरी उनो ने हिरोकी सकामोतो को पास दिया लेकिन उनका शाट भारतीय गोलकीपर हरजोत सिंह ने रोक दिया.

भारत को 30वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला. धर्मवीर सिंह ने गेंद को पुश किया जिस पर रघुनाथ ने जापानी गोलकीपर सुगुरु शिमोतो को छकाकर गोल किया. तीसरे क्वार्टर में आकाशदीप जापानी रक्षकों को छकाकर गोल दागा. जापान को हालांकि 44वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे वकारी ने बहुत अच्छे तरीके से गोल में बदला.

Next Article

Exit mobile version