सरकार ने साइना नेहवाल को 25 लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मार्च में ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल को 25 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर दिये. खेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार , अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पदक विजेताओं और उनके कोचों को विशेष पुरस्कार देने की खेल मंत्रालय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 4:24 PM

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मार्च में ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल को 25 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर दिये. खेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार , अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पदक विजेताओं और उनके कोचों को विशेष पुरस्कार देने की खेल मंत्रालय की योजना के तहत नेहवाल को नकद पुरस्कार दिया गया.

साइना ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला खिलाडी बनी थी हालांकि फाइनल में उसे स्पेन की कैरोलिना मारिन ने हरा दिया था. वह इंडियन ओपन में खिताबी जीत के साथ दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी बनी थी.

Next Article

Exit mobile version