खिलाड़ियों को सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए : साइना

नयी दिल्ली : देश के शीर्ष खिलाड़ियों की मदद करने के लिए सरकार का धन्यवाद करते हुए भारत की चैम्पियन बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल ने उम्मीद जताई कि सरकार उन उदीयमान खिलाडियों की हौसलाअफजाई करेगी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का माद्दा रखते हैं. दुनिया की नंबर दो बैडमिंटन खिलाड़ी साइना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 5:17 PM

नयी दिल्ली : देश के शीर्ष खिलाड़ियों की मदद करने के लिए सरकार का धन्यवाद करते हुए भारत की चैम्पियन बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल ने उम्मीद जताई कि सरकार उन उदीयमान खिलाडियों की हौसलाअफजाई करेगी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का माद्दा रखते हैं.

दुनिया की नंबर दो बैडमिंटन खिलाड़ी साइना को आज खेल मंत्रालय ने 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया. यह पूछने पर कि शीर्ष खिलाड़ियों के अलावा क्या सरकार को उनकी भी मदद करनी चाहिये जिन्होंने चमकना शुरू किया है, साइना ने हां में जवाब दिया. साइना ने कहा ,जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, उनके नाम सरकारी योजना में होने चाहिए. सरकार खिलाड़ियों की काफी मदद कर रही है.

पिछले कुछ महीनों से अच्छा प्रदर्शन कर रही साइना ने कहा कि वह और खिताब जीतना चाहती हैं. उन्होंने कहा, मेरा काम रैंकिंग के बारे में सोचना नहीं बल्कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. इस साल मुझे कई सरप्राइज मिले जो मैंने सोचे नहीं थे. उसने कहा , पिछले साल मैं दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी , ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची , इंडिया ओपन और चाइना ओपन जीते. इससे मुझे आगे और अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिली है. अगले साल रियो ओलंपिक की तैयारी के बारे में पूछने पर साइना ने कहा कि उसका लक्ष्य फिट बने रहना है.

Next Article

Exit mobile version