ओलंपिक मेजबानी:अमेरिका ने तोक्यो को बधाई दी
वाशिंगटन : अमेरिका ने जापान को उसकी राजधानी तोक्यो के 2020 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिये चुने जाने पर बधाई दी.वाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कल कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ओबामा और अमेरिका की तरफ से मुङो तोक्यो शहर और हमारे करीबी दोस्त जापान को 2020 समर ओलंपिक और परालंपिक खेलों की मेजबानी […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने जापान को उसकी राजधानी तोक्यो के 2020 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिये चुने जाने पर बधाई दी.वाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कल कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ओबामा और अमेरिका की तरफ से मुङो तोक्यो शहर और हमारे करीबी दोस्त जापान को 2020 समर ओलंपिक और परालंपिक खेलों की मेजबानी के लिये चुने जाने पर बधाई देने में काफी खुशी हो रही है. ’’ उन्होंने कहा कि तोक्यो की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को देखते हुए 2020 खेलों की मेजबानी के लिये उसका चुना जाना बिलकुल सही विकल्प है.