अफगानिस्तान के फुटबाल खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा
काठमांडो : अफगानिस्तान के फुटबाल खिलाड़ी फरजाद गुलाम को कल यहां दशरथ स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ सैफ चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान मैदान पर दिल का दौरा पड़ा.यह घटना मैच के दूसरे हाफ में हुई जब फरजाद अफगानिस्तान के गोलमुख के समीप विरोधी टीम के एक फारवर्ड से टकराए और तुरंत गिर गए. […]
काठमांडो : अफगानिस्तान के फुटबाल खिलाड़ी फरजाद गुलाम को कल यहां दशरथ स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ सैफ चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान मैदान पर दिल का दौरा पड़ा.यह घटना मैच के दूसरे हाफ में हुई जब फरजाद अफगानिस्तान के गोलमुख के समीप विरोधी टीम के एक फारवर्ड से टकराए और तुरंत गिर गए.
शुरुआत में लग रहा था कि यह मैदानी खींचतान के कारण लगी चोट है लेकिन मामला उस समय गंभीर को गया जब डिफेंडर फरजाद मैदान पर बेहोश हो गए.अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने चिकित्सकीय मदद के लिए अपनी टीम के बेंच की तरफ इशारा किया। फरजाद के दिल ने कुछ सेकेंड के लिए धड़कना बंद कर दिया था जिसके बाद मैदान पर आई एंबुलेंस ने उन्हें सीपीआर थेरेपी दी.खिलाड़ी को इसके बाद समीप के ब्ल्यू क्रास नर्सिंग होम ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.आयोजकों के मुताबिक डाक्टरों ने इसे हल्का दिल का दौरा करार दिया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.