मणिपुर में आठ दिनों के बाद मिलने शुरु हुए समाचारपत्र
इंफाल : ऑल मणिपुर न्यूजपेपर सेल्स एंड डिस्टरीब्यूशन एसोसियेशन :एएमएनएसडीए: द्वारा दैनिक समाचारपत्रों के वितरण के फैसले के बाद मणिपुर में आठ दिनों के बाद आज समाचारपत्र फिर से मिलने शुरु हो गए.एएमएनएसडीए ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह फैसला आम जनता के हित में लिया गया. ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन […]
इंफाल : ऑल मणिपुर न्यूजपेपर सेल्स एंड डिस्टरीब्यूशन एसोसियेशन :एएमएनएसडीए: द्वारा दैनिक समाचारपत्रों के वितरण के फैसले के बाद मणिपुर में आठ दिनों के बाद आज समाचारपत्र फिर से मिलने शुरु हो गए.एएमएनएसडीए ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह फैसला आम जनता के हित में लिया गया.
ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के एक प्रवक्ता ने कहा कि समाचारपत्र वितरकों को कुछ ‘अवांछित तत्वों’ ने उनके प्रेस बयान प्रकाशित ना करने के लिए धमकी दी थी.इसके बाद 1 सितंबर से समाचारपत्रों का वितरण रोक दिया गया.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समाचारपत्रों के कामकाज में हस्तक्षेप को रोकने के लिए पुलिस और दूसरे सुरक्षा बलों को सभी समाचारपत्रों के कार्यालयों में तैनात किया गया है.