भोपाल :कांग्रेस महासचिव एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रॉडेक स्टेपानेक के साथ अमेरिकी ओपन ग्रेंड स्लेम पुरुष युगल खिताब जीतने पर भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को बधाई दी है.सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर आज अपनी एक टिप्पणी में पेस को इस जीत पर बधाई देते हुए कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि पेस आज विश्व के सर्वश्रेष्ठ युगल खिलाडियों में हैं’’.
उन्होने कहा कि पेस को देखकर कभी नहीं लगता कि वह 40 साल के हैं और उनकी यही उर्जा उनके (दिग्विजय) लिए भी 67 साल में प्रेरणा का काम करती है और वह खुद को युवा महसूस करते हैं.