मैड्रिड : मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में राफेल नडाल को एंडी मर्रे ने 6-3,6-2 से हरा दिया है, लेकिन उन्हें शिकस्त देने वाले एंडी मर्रेने साफ किया कि यह स्पेनिश खिलाड़ी अब भी क्लेकोर्ट का बादशाह है और उन्हें चुका हुआ मानना बहुत बड़ी भूल होगी. विश्व में तीसरे नंबर के ब्रिटिश खिलाड़ी मर्रे ने कल फाइनल में नडाल को 6-3, 6-2 से हराया. यह उनका क्ले पर पहला मास्टर्स खिताब है. यहीं नहीं उन्होंने पहली बार नडाल को क्लकोर्ट पर हराया.
Advertisement
राफेल नडाल को चुका हुआ मानना बड़ी भूल होगी : एंडी मर्रे
मैड्रिड : मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में राफेल नडाल को एंडी मर्रे ने 6-3,6-2 से हरा दिया है, लेकिन उन्हें शिकस्त देने वाले एंडी मर्रेने साफ किया कि यह स्पेनिश खिलाड़ी अब भी क्लेकोर्ट का बादशाह है और उन्हें चुका हुआ मानना बहुत बड़ी भूल होगी. विश्व में तीसरे नंबर के ब्रिटिश खिलाड़ी […]
पिछले दस वर्षों में रिकार्ड नौ बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले नडाल की यह इस सत्र में क्लेकोर्ट पर लगातार तीसरी हार है. इससे पहले वह मोंटेकार्लो मास्टर्स के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच और बार्सिलोना ओपन में फैबियो फोगनिनी से हार गये थे. इससे नडाल विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गये हैं. यह पिछले दस वर्षों में पहला अवसर है जबकि वह शीर्ष पांच में शामिल नहीं हैं.
मर्रे ने हालांकि जीत के बाद कहा कि रोलां गैरां पर अब भी नडाल ही खिताब के प्रबल दावेदार हैं और उन्हें वहां हराना बेहद मुश्किल होगा.मर्रे ने कहा, मैच में कुछ समय उन्होंने अपना नैसर्गिक खेल खेला लेकिन कुछ अवसरों पर गलतियां की. रोलां गैरां पर उन्होंने अब तक केवल एक मैच गंवाया है और इसलिए जब फे्रंच ओपन शुरु होगा तो वह खिताब के दावेदारों में शामिल रहेंगे. पिछले वर्षों की तुलना में मुकाबला थोडा करीबी होगा लेकिन मैं उन्हें चुका नहीं मान सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement