कुआलालम्पुर : भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल, दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा कल से यहां शुरु हो रही सीआईएमबी मलेशिया ओपन चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे.मलेशिया ओपन एशिया में स्क्वाश के शीर्ष टूर्नामेंटों में से है. इसमें दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी भाग लेते हैं. चिनप्पा ने कहा ,‘‘ केएल ओपन बड़े टूर्नामेंटों में से है और मैं इसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं. मेरा लक्ष्य इस साल शीर्ष 20 में शामिल होना है.’’
पल्लीकल ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद वह अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी करना चाहती है. पल्लीकल ने कहा ,‘‘ यह ब्रेक लंबा रहा. मैं मलेशिया ओपन के जरिये वापसी कर रही हूं जिसके लिये मैने काफी मेहनत की है. मुझे अच्छे प्रदर्शन का यकीन है. मेरा लक्ष्य विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल होना है.’’ वहीं घोषाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का फायदा अक्तूबर में होने वाले वर्ल्ड ओपन में मिलेगा.