10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यवर्धन राठौर भाजपा में शामिल, सेना से वीआरएस लिया

जयपुर : दिग्गज निशानेबाज और ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आज भाजपा में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी. राजनीति में कदम रखने से पहले 43 वर्षीय राठौर ने भारतीय सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली. राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस वक्त पीछे नहीं […]

जयपुर : दिग्गज निशानेबाज और ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आज भाजपा में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी. राजनीति में कदम रखने से पहले 43 वर्षीय राठौर ने भारतीय सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली.

राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस वक्त पीछे नहीं रहना चाहिए जब देश कई तरह के खतरों का सामना कर रहा है.’’ वह भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

साल 2004 के ओलंपिक के रजत पदक जीतने वाले राठौर ने मोदी को ‘निर्णायक’ नेता करार देते हुए कहा कि उन्हें देश का नेतृत्व करने का मौका दिया जाना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि नेताओं और राजनीति से नफरत की जाती है, लेकिन मैं अब भी अच्छाई और नि:स्वार्थ इरादों में यकीन करता हूं. ईश्वर की कृपा से मैं अंतर लाउंगा.’’ राठौर ने कहा, ‘‘मैंने 23 वर्षों तक अपनी पूरी क्षमता के साथ देश की सेवा की. मुझे दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना द्वारा लड़ने का प्रशिक्षण दिया गया है और ऐसे में मुझे उस वक्त पीछे नहीं रहना चाहिए जब देश कई तरह के खतरों का सामना कर रहा है.’’

मोदी के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत को निर्णायक नेतृत्व की जरुरत है और मैं यह नेतृत्व नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे में देखता हूं. अग्रिम मोर्चे से नेतृत्व करने वाले किसी जनरल की तरह मोदी ने उस देश में उत्साह पैदा किया जो खुद में विश्वास करना भूल गया था. उन्हें मौका मिलना चाहिए और मैं भारत के लिए सिपाही बनना चाहता हूं.’’

पार्टी में उनका स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘यह सिर्फ पार्टी की सदस्यता का मामला नहीं है, बल्कि रिश्ते तथा परिवार के सदस्य का मामला है. यह खून के रिश्ते जैसा है. मातृभूमि के प्रति समर्पण है और पार्टी के लिए प्रतिबद्धता का मामला है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें