18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुदीरमन कप में भारत का सामना कोरिया से

डोंगुआन : साइना नेहवाल और के श्रीकांत की अगुवाई वाली भारतीय बैडमिंटन टीम कल यहां सुदीरमन कप के ग्रुप वन डी के महत्वपूर्ण मुकाबले में तीन बार की चैम्पियन कोरिया से खेलेगी. भारत को कल पहले मुकाबले में मलेशिया ने 3.2 से हराया. कल का मैच उसे हर हालत में जीतना होगा अन्यथा क्वार्टर फाइनल […]

डोंगुआन : साइना नेहवाल और के श्रीकांत की अगुवाई वाली भारतीय बैडमिंटन टीम कल यहां सुदीरमन कप के ग्रुप वन डी के महत्वपूर्ण मुकाबले में तीन बार की चैम्पियन कोरिया से खेलेगी. भारत को कल पहले मुकाबले में मलेशिया ने 3.2 से हराया. कल का मैच उसे हर हालत में जीतना होगा अन्यथा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदों पर पानी फिर जायेगा.

भारतीय टीम के लिये यह आसान नहीं होगा क्योंकि कोरिया के पास दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी वान हो सोन और महिला वर्ग में सातवें नंबर की सुंग जि ह्यून हैं. श्रीकांत और साइना अगर एकल मैच जीत लेते हैं तो ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा को महिला युगल में दुनिया की आठवें नंबर की जोडी शिन सियुंग चान और ली सो ही को हराना होगा. पुरुष युगल और मिश्रित युगल में भी अनुकूल नतीजों की उम्मीद करना मुश्किल होगा क्योंकि दुनिया की नंबर एक टीम ली योंग दाए और यू यिओन सियोंग और आठवीं रैंकिंग वाली को सुंग ह्यून और किम हा ना से मुकाबला होगा.

एकल मुकाबले कांटे के होंगे. श्रीकांत दो बार वान को हरा चुके हैं लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में पराजय का सामना किया है. उन्हें कल ली चोंग वेइ ने हराया था और अब इस हार से उन्हें तुरंत उबरना होगा. महिला एकल में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना का ह्यून के खिलाफ रिकार्ड 5.1 का हैं लेकिन उसे कल दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी ती जिंग यि के खिलाफ खासी मेहनत करनी पडी थी.

महिला युगल में अश्विनी और ज्वाला को इस साल फरवरी में जर्मन ओपन में ली और शिन ने सीधे गेम में हराया था. हर पूल से शीर्ष दो टीमें ही ग्रुप एक के लिये क्वालीफाई करेंगी. सुदीरमन कप में 35 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. इनमें से ग्रुप वन में शीर्ष 12 टीमें खिताब के लिये खेलेंगी जबकि बाकी टीमें रैंकिंग स्पाट के लिये आमने सामने होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें