अगले साल दिल्ली में होगा ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल कप
नयी दिल्ली : फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की तैयारियों में जुटा भारत इससे पहले ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल कप का आयोजन करेगा जो अगले साल अप्रैल में यहां अंबेडकर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में इस टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में आज एसोसिएटेड चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्टरी (एसोचैम) और ब्राजीली प्रतिनिधियों के […]
नयी दिल्ली : फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की तैयारियों में जुटा भारत इससे पहले ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल कप का आयोजन करेगा जो अगले साल अप्रैल में यहां अंबेडकर स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत में इस टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में आज एसोसिएटेड चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्टरी (एसोचैम) और ब्राजीली प्रतिनिधियों के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये गये. खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव ओंकार केडिया की उपस्थिति में एसोचैम के महासचिव डी एस रावत तथा इस प्रोजेक्ट के प्रमुख और टूर्नामेंट के आयोजक जोओ गिल्बर्टो वाज ने करार पर हस्ताक्षर किये.
वाज ने इस अवसर पर दिल्ली में टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की. उन्होंने कहा, टूर्नामेंट अगले साल अप्रैल में अंबेडकर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत का ब्रिक्स में महत्वपूर्ण स्थान है और भारत में फुटबॉल प्रतियोगिता से फुटबॉल के महत्व की नयी छवि भी पेश होगी. फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 में भारत में ही होगा.
उन्होंने कहा, ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल कप हर साल आयोजित किया जाएगा और इसका आयोजन फीफा अंडर-17 टूर्नामेंट के नियमों के तहत ही होगा. इस अवसर पर अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास भी उपस्थित थे. ब्रिक्स विश्व के पांच उभरते विकासशील देशों ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है.