नयी दिल्ली: खिताब की प्रबल दावेदार और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल आज यहां विवादास्पद हालात में जापान की गैरवरीय युई हाशिमोटो के हाथों शिकस्त के साथ योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
शीर्ष वरीय साइना ने कई गलतियां की जिसके कारण उन्हें महिला एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटे और दो मिनट में 21-13, 12-21, 20-22 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. यह मैच हालांकि निर्णायक गेम के अंतिम लम्हों में विवादास्पद ‘लाइन काल’ से प्रभावित रहा जब साइना 20-17 से आगे चल रही थी और मैच जीतने की दहलीज पर खड़ी थी.
रैफरी का फैसला साइना के खिलाफ गया और वह स्पष्ट तौर पर इससे निराश दिख रही थी. जापान की खिलाड़ी ने इसके बाद जोरदार वापसी की और लगातार पांच अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया. साइना को पिछले साल भी दूसरे दौर में कोरिया की युन जू बेई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
दर्शक भारी संख्या में साइना का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे थे और लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता को पहला गेम जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई. पहले गेम में विरोधी को अधिकांश अंक साइना की सहज गलतियों के कारण ही मिले. साइना को हालांकि पहला गेम 21-13 से जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई.