पेरिस : इटली और हालैंड 2014 विश्व कप फुटबाल में जगह बनाने वाली पहली यूरोपीय टीमें हो गई हैं. जर्मनी और स्विटजरलैंड भी क्वालीफाई करने की दहलीज पर है. वहीं इंग्लैंड और रुस के लिये भी राह अब मुश्किल नहीं रह गई है.
इटली अभी तक सिर्फ एक विश्व कप : 1958 : नहीं खेल सका है. उसने तूरिन में कल चेक गणराज्य को 2 . 1 से हराकर लगातार 14वीं बार टूर्नामेंट में जगह बनाई. चेक गणराज्य के लिये लिबोर कोजाक ने पहले हाफ में गोल कर दिया था लेकिन 51वें मिनट में जाजिर्यो चियेलिनी के बराबरी के गोल और बाद में एसी मिलान के स्ट्राइकर मारिया बालोतेली के गोल के दम पर इटली ने जीत दर्ज की.
हालैंड ने एस्तोनिया से 2.2 से ड्रा खेला लेकिन उसके लिये यह काफी था. जर्मनी भी कल ही क्वालीफाई कर लेता लेकिन बाकी मैचों के नतीजे उसके अनुकूल नहीं रहे. स्वीडन ने कजाखस्तान को 1.0 से हराकर ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया. वहीं स्विटजरलैंड ने नार्वे को 2.0 से हराया.