मुकेश कुमार एशियाई जूडो संघ के महासचिव निर्वाचित
नयी दिल्ली : भारतीय जूडो महासंघ (जेएफआई) के अध्यक्ष मुकेश कुमार को इस हफ्ते की शुरुआत में कुवैत में निर्विरोध रुप से एशियाई जूडो संघ (जेयूए) का महासचिव निर्वाचित किया गया. जेएफआई ने आज एक बयान में कहा कि सोमवार को कुवैत के होटल जुमैराह में हुई आम सभा में कुमार के अलावा ओबैद अल […]
नयी दिल्ली : भारतीय जूडो महासंघ (जेएफआई) के अध्यक्ष मुकेश कुमार को इस हफ्ते की शुरुआत में कुवैत में निर्विरोध रुप से एशियाई जूडो संघ (जेयूए) का महासचिव निर्वाचित किया गया. जेएफआई ने आज एक बयान में कहा कि सोमवार को कुवैत के होटल जुमैराह में हुई आम सभा में कुमार के अलावा ओबैद अल अंजी को भी अगले चार साल के लिए दोबारा जेयूए का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
39 सदस्य देशों में से 34 देशों के प्रतिनिधि इस आम सभा में मौजूद थे. अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ के अध्यक्ष मारियस वाइजेर और महासचिव ज्यां लूक रुज भी आम सभा में मौजूद थे. आम सभा में भारत को अगले साल के एशियाई कैडेट और जूनियर जूडो चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार दिया गया जो कोच्चि में आयोजित की जानी है.